Media Gallery

Media
मिनी बायपास स्थित गांधी विद्या मंदिर स्कूल में आज वार्षिक खेल उत्सव 2023 का शानदार आगाज़ हुआ। खेल उत्सव के पहले दिन का शुभारंभ विद्यालय के प्रिंसीपल सुशील शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया। विद्यालय के सभी बच्चों व अध्यापकों ने राष्ट्रीय गान "जन गण मन"का वंदन किया। विद्यालय के प्रिंसीपल जी ने ओलंपिक मशाल जलाई व छात्र हर्षवर्धन ने ओलंपिक मशाल लेकर खेल के मैदान में चक्कर लगाया। खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों ने Oath ceremony में भाग लिया। विद्यालय के बच्चों ने चार टुकड़ियों में शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के प्रिंसीपल सुशील शर्मा को सलामी दी। खेलों के आरंभ में सीनियर ग्रुप के वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। अध्यापक वृंद के रस्सा कशी व लेमन दौड़ के शानदार मुकाबलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओं महताली मौर्य व ज्योति के द्वारा हरियाणवी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया । विद्यालय के प्रिंसीपल सुशील शर्मा ने बताया कि ये वार्षिक खेल उत्सव अगले पाँच दिन चलेगा जिसमें सभी बच्चों की विभिन्न ग्रुपों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।