Media Gallery

Media
** गाँधी विद्या मंदिर का शानदार वार्षिक उत्सव 2023 /24 ** सेक्टर 12 स्थित गाँधी विद्या मंदिर स्कूल का वार्षिक उत्सव " झंकार"(2023_24) सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल मोनिका शर्मा ने की। कार्यक्रम का आरंभ में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में श्री गणेश व मां सरस्वती वंदना से किया गया। नन्हें मुन्ने बच्चों की पर्यावरण संरक्षण विषय की प्रस्तुति , मेरा जूता है जापानी व डिस्को देखकर सभी दर्शकों ने दांतों तले उंगली दबा ली। विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्यों के माध्यम से हरियाणवी व राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखाई दी। नारी शक्ति की प्रबलता, बाल विवाह प्रथा के दुष्प्रभाव को दर्शाते हुए विद्यालय के बच्चों ने शानदार लघु नाटिकाएं प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। देश भक्ति से ओत प्रोत कोरियोग्राफी के माध्यम से पुलवामा हमले में शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। भगवान श्री राम चंद्र के पदचिह्नों पर चलने को प्रेरित करते हुए विद्यालय के बच्चों ने रामायण पर आधारित शानदार प्रस्तुति दी। भगवान शिव को समर्पित शिव तांडव प्रस्तुति को देखकर पूरा पंडाल भक्ति भाव से अभिभूत हो गया। विद्यालय की छात्राओं महताली और निकिता ने महाभारत की महिमा को दर्शाते हुए शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शिक्षा , खेल व सांस्कृतिक क्षेत्रों में जिला व राज्य स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले विभिन्न छात्र छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया । राज्य स्तर विजेता छात्रा चंचल ने भी अपनी मधुर सुरों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यालय के प्रिंसिपल सुशील शर्मा ने बताया कि उनके पिता महान शिक्षाविद उदय सिंह शर्मा अस्वस्थ होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। सुशील शर्मा जी ने उनको याद करते हुए विद्यालय के गौरवशाली इतिहास को उल्लेखित करते हुए स्वयंरचित "मेरे पिता" नामक एक शानदार कविता प्रस्तुत की । कार्यक्रम के सफल आयोजन पर उन्होंने सभी अतिथियोँ, अध्यापकों व बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Media
मिनी बायपास स्थित गांधी विद्या मंदिर स्कूल में आज वार्षिक खेल उत्सव 2023 का शानदार आगाज़ हुआ। खेल उत्सव के पहले दिन का शुभारंभ विद्यालय के प्रिंसीपल सुशील शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया। विद्यालय के सभी बच्चों व अध्यापकों ने राष्ट्रीय गान "जन गण मन"का वंदन किया। विद्यालय के प्रिंसीपल जी ने ओलंपिक मशाल जलाई व छात्र हर्षवर्धन ने ओलंपिक मशाल लेकर खेल के मैदान में चक्कर लगाया। खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों ने Oath ceremony में भाग लिया। विद्यालय के बच्चों ने चार टुकड़ियों में शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के प्रिंसीपल सुशील शर्मा को सलामी दी। खेलों के आरंभ में सीनियर ग्रुप के वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। अध्यापक वृंद के रस्सा कशी व लेमन दौड़ के शानदार मुकाबलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओं महताली मौर्य व ज्योति के द्वारा हरियाणवी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया । विद्यालय के प्रिंसीपल सुशील शर्मा ने बताया कि ये वार्षिक खेल उत्सव अगले पाँच दिन चलेगा जिसमें सभी बच्चों की विभिन्न ग्रुपों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

Media
मिनी बायपास स्थित गांधी विद्या मंदिर स्कूल में आज वार्षिक खेल उत्सव 2023 का शानदार आगाज़ हुआ। खेल उत्सव के पहले दिन का शुभारंभ विद्यालय के प्रिंसीपल सुशील शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया। विद्यालय के सभी बच्चों व अध्यापकों ने राष्ट्रीय गान "जन गण मन"का वंदन किया। विद्यालय के प्रिंसीपल जी ने ओलंपिक मशाल जलाई व छात्र हर्षवर्धन ने ओलंपिक मशाल लेकर खेल के मैदान में चक्कर लगाया। खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों ने Oath ceremony में भाग लिया। विद्यालय के बच्चों ने चार टुकड़ियों में शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के प्रिंसीपल सुशील शर्मा को सलामी दी। खेलों के आरंभ में सीनियर ग्रुप के वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। अध्यापक वृंद के रस्सा कशी व लेमन दौड़ के शानदार मुकाबलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओं महताली मौर्य व ज्योति के द्वारा हरियाणवी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया । विद्यालय के प्रिंसीपल सुशील शर्मा ने बताया कि ये वार्षिक खेल उत्सव अगले पाँच दिन चलेगा जिसमें सभी बच्चों की विभिन्न ग्रुपों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

Media
मिनी बायपास स्थित गाँधी विद्या मंदिर स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और कीर्तिमान स्थापित किया। हाल ही में सम्पन्न हुई ऑल इण्डिया सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा (2023)में विद्यालय के होनहार विद्यार्थी चैतन्य शर्मा सुपुत्र श्री सुशील शर्मा ने ऑल इण्डिया रैंक 130 प्राप्त कर कुंजपुरा स्थित सैनिक स्कूल के लिए क्वालिफाई किया। इस शानदार उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी माननीय श्री दयानंद सिहाग जी ने चैतन्य शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया। विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल मोनिका शर्मा जी ने सभी अध्यापकों, बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी।

Media
*गाँधी विद्या मंदिर का वार्षिक उत्सव - 2023** मिनी बायपास स्थित गाँधी विद्या मंदिर में आज वार्षिक उत्सव 2023 का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रिंसिपल सुशील शर्मा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल मोनिका शर्मा ने मां सरस्वती की आराधना से की। सफल मंच संचालन विद्यालय की अध्यापिका प्रियंका तथा छात्रा रिधिमा खन्ना व तमन्ना ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की नवम कक्षा की छात्राओं ने श्री गणेशवंदना से किया। नन्हें मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति "मेरा जूता है जापानी...." तथा "नन्हा मुन्ना राही हूं......"ने दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय की छात्रा पल्लवी ने जंक फूड के दुष्प्रभाव पर रोशनी डालते हुए "मैगी" तथा ऐश्वर्या ने "ट्रैफिक लाइट " विषय पर फैंसी ड्रेस की प्रस्तुति दी। विद्यालय की स्वर कोकिला चंचल ने "कान्हा सोजा जरा....."गीत गाकर सभी को अपने वशीभूत कर लिया। महताली मौर्य ने एकल हरियाणवी डांस की प्रस्तुति दी जिसे देखकर सभी ने दांतों तले उंगली दबा ली। कक्षा पंचम के बच्चों ने परीक्षा के अनावश्यक दबाव में न आने का आह्वान करते हुए तथा कक्षा छठी के बच्चों ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव विषय पर शानदार कोरियोग्राफी प्रस्तुति देकर सभी दशकों को इन गंभीर विषयों पर चिन्तन करने को मजबूर कर दिया। पंजाबी मैशअप जो कि हरियाणवी ड्रेस में प्रस्तुत किया गया ऐसा लगा मानो पंजाबी व हरियाणवी संस्कृतियां एक धागे में पिरो दी गई हों। विद्यालय के अन्य बच्चों ने हरियाणवी डांस, भांगड़ा, गिद्दा, राजस्थानी डांस की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के स्टार पर्फोमर बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। गाँधी विद्या मंदिर के अध्यापक वृंद व अन्य कर्मचारियों को उनकी शानदार सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया गया। समारोह के अंत में विद्यालय में पहुंचे सभी बच्चों, माता पिता व अभिभावकों का धन्यवाद किया।

Media
मिनी बाईपास स्थित गाँधी विद्या मंदिर सी० सै ० स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन महोत्सव के उपलक्ष्य में आज मटकी सजाओ व बांसुरी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीसरी से पांचवीं के बच्चों ने आकर्षक मटकियां व बांसुरी सजाई। जिसमें भव्य शर्मा, जाह्नवी, आर्यन, श्रीनंदिनी, वंशिका व चीनू विजेता रहे।कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के बच्चों ने श्री राधा व श्री कृष्णा के बाल रूप धारण कर सभी का मन मोह लिया।विद्यालय की वाइस प्रिंसीपल श्रीमति मोनिका शर्मा ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया।अंत में विद्यालय के प्रिंसिपल सुशील शर्मा जी ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं से अवगत करवाया व सभी बच्चों ,अभिभावकों तथा अध्यापकों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।

Media
मिनी बाईपास स्थित गाँधी विद्या मंदिर सी० सै ० स्कूल में आज़ादी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में आज विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। उसी कड़ी में देशभक्ति से लबरेज़ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्राइमरी के बच्चों ने ( ये देश है वीर जवानों का....), अप्पर प्राइमरी के बच्चों ने (इंडिया वाले....) तथा सीनियर कक्षा के बच्चों ने (देशों में है देश भारत ....) गीतों से सबका मन मोह लिया। विद्यालय के सीनियर अध्यापक श्याम सुंदर जी ने अपनी मधुर ध्वनि में देशभक्ति से परिपूर्ण गीत सुनाकर शहीदों को याद किया।विद्यालय की वाइस प्रिंसीपल श्रीमति मोनिका शर्मा ने छोटे छोटे बच्चों के साथ मिलकर देशभक्ति कविताएं पेश की।अंत में विद्यालय के प्रिंसिपल सुशील शर्मा जी ने सभी बच्चों व अध्यापकों को हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घर पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया तथा स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।

Media
Deprecated: strip_tags(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/gvmschool/htdocs/gvmschool.in/media_gallery.php on line 143

Media
Deprecated: strip_tags(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/gvmschool/htdocs/gvmschool.in/media_gallery.php on line 143
.jpeg)
Media
Deprecated: strip_tags(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/gvmschool/htdocs/gvmschool.in/media_gallery.php on line 143

Media
Deprecated: strip_tags(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/gvmschool/htdocs/gvmschool.in/media_gallery.php on line 143
.jpeg)
Media
Deprecated: strip_tags(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/gvmschool/htdocs/gvmschool.in/media_gallery.php on line 143
.jpeg)
Media
Deprecated: strip_tags(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/gvmschool/htdocs/gvmschool.in/media_gallery.php on line 143

Media
Deprecated: strip_tags(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/gvmschool/htdocs/gvmschool.in/media_gallery.php on line 143