Media Gallery

Media
** गाँधी विद्या मंदिर का शानदार वार्षिक उत्सव 2023 /24 ** सेक्टर 12 स्थित गाँधी विद्या मंदिर स्कूल का वार्षिक उत्सव " झंकार"(2023_24) सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल मोनिका शर्मा ने की। कार्यक्रम का आरंभ में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में श्री गणेश व मां सरस्वती वंदना से किया गया। नन्हें मुन्ने बच्चों की पर्यावरण संरक्षण विषय की प्रस्तुति , मेरा जूता है जापानी व डिस्को देखकर सभी दर्शकों ने दांतों तले उंगली दबा ली। विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्यों के माध्यम से हरियाणवी व राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखाई दी। नारी शक्ति की प्रबलता, बाल विवाह प्रथा के दुष्प्रभाव को दर्शाते हुए विद्यालय के बच्चों ने शानदार लघु नाटिकाएं प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। देश भक्ति से ओत प्रोत कोरियोग्राफी के माध्यम से पुलवामा हमले में शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। भगवान श्री राम चंद्र के पदचिह्नों पर चलने को प्रेरित करते हुए विद्यालय के बच्चों ने रामायण पर आधारित शानदार प्रस्तुति दी। भगवान शिव को समर्पित शिव तांडव प्रस्तुति को देखकर पूरा पंडाल भक्ति भाव से अभिभूत हो गया। विद्यालय की छात्राओं महताली और निकिता ने महाभारत की महिमा को दर्शाते हुए शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शिक्षा , खेल व सांस्कृतिक क्षेत्रों में जिला व राज्य स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले विभिन्न छात्र छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया । राज्य स्तर विजेता छात्रा चंचल ने भी अपनी मधुर सुरों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यालय के प्रिंसिपल सुशील शर्मा ने बताया कि उनके पिता महान शिक्षाविद उदय सिंह शर्मा अस्वस्थ होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। सुशील शर्मा जी ने उनको याद करते हुए विद्यालय के गौरवशाली इतिहास को उल्लेखित करते हुए स्वयंरचित "मेरे पिता" नामक एक शानदार कविता प्रस्तुत की । कार्यक्रम के सफल आयोजन पर उन्होंने सभी अतिथियोँ, अध्यापकों व बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।